बागेश्वर में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5 रिकॉर्ड

पर्वतीय न्यूज लाइन ब्यूरो
बागेश्वर । बागेश्वर में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे कुछ देर के लिए लोगों में दहशत का माहौल बन गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र बागेश्वर क्षेत्र में 29.93 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 80.07 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था, जबकि इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर रही। झटके महसूस होते ही एहतियातन कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। तहसीलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार समाचार लिखे जाने तक सभी क्षेत्रों में स्थिति सामान्य बनी हुई है।
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने आमजन से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दें।




