मतगणना को लेकर व्यापक तैयारी
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसे लेकर अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, निर्वाचन, उत्तराखण्ड ए0पी0 अंशुमान, ने समस्त जिलों में होने वाली मतगणना के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों की समीक्षा हेतु परिक्षेत्रीय एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की।
उन्होंने जनपद प्रभारियों को मतगणना स्थल का स्वयं भ्रमण किये जाने तथा राजपत्रित अधिकारी को मतगणना स्थल का प्रभारी नियुक्त किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मतगणना स्थल पर समय से की जाय। मतगणना स्थल पर बैरिकेटिंग लगाये जाय तथा फायर टेंडर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।