जिला पंचायत व ब्लॉक प्रमुख चुनाव में घमासान तय: 11 को नामांकन, 14 को वोटों की जंग


देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 11 अगस्त (सोमवार) को जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख पदों के लिए नामांकन दाखिल और जांच होगी।

12 अगस्त को नामांकन वापसी का समय तय किया गया है, जबकि 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी।

इस बार 12 जिला पंचायतों में से 6 में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। भाजपा ने सभी जिलों में अपने समर्थित प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने अब तक 4 जिलों में उम्मीदवार तय किए हैं। चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है और कई सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

webtik-promo

Related Articles