शिवेंद्रालय स्पेशल स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह

हिम्मतपुर तल्ला शिवेंद्रालय स्पेशल स्कूल, हिम्मतपुर तल्ला में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर खेल भावना का परिचय दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में खेलों के प्रति रुचि एवं स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री दीपक बलूटिया और श्री दिनेश चंद्र पंतोला ने दीप प्रज्वलन कर किया। विशेष रूप से सक्षम छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और समूह गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। योगा, पिक एंड ड्रॉप रेस, म्यूजिकल चेयर सहित कई खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया और संस्था के प्रयासों की सराहना की।

इस मौके पर शिवेंद्रालय की संस्थापक श्रीमती भावना धौनी, प्रधानाचार्य तनुजा चुफाल, वंडर ब्रेन फाउंडेशन की सचिव एवं काउंसलर मीता जोशी, गीता पांडेय, आस्था कांडपाल, मधु चिल्कोटी, मीतू मैम, मीरा राज, गंगा खनी, निशा उपाध्याय, पूजा बिष्ट, रवि जोशी, स्वीटी अधिकारी, नीलम रौतेला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad
webtik-promo

Related Articles