उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से तबाही, अब तक चार की मौत, कई लापता

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित धराली गांव में मंगलवार तड़के बादल फटने की भयावह घटना सामने आई। इस आपदा के चलते खीरगंगा नदी में अचानक भारी बाढ़ आ गई, जिससे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पुष्टि की है कि अब तक इस हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
बाढ़ और मलबा धराली गांव की ओर बढ़ते ही अफरा-तफरी मच गई। कई होटल और दुकानें पूरी तरह तबाह हो गई हैं, वहीं बाजार का अधिकांश हिस्सा बर्बाद हो चुका है। पानी और मलबा कई होटलों के भीतर तक घुस चुका है।
राहत और बचाव कार्य जारी
सेना, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तेजी से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। हर्षिल और भटवाड़ी से टीमें मौके के लिए रवाना की गई हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने बताया कि राहत कार्यों में कोई कोताही न हो, इसके लिए वे लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं।
बडकोट में भी भारी नुकसान
इसी बीच बडकोट तहसील क्षेत्र की बनाल पट्टी में भी अतिवृष्टि से तबाही की खबर है। मंगलवार सुबह भारी बारिश के चलते कुड गदेरे में बाढ़ आ गई, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन बकरियां बह गईं।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. रोहित थपलियाल ने बताया कि 10 अगस्त तक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। उन्होंने लोगों को सतर्क और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
हेलिकॉप्टर की मदद मांगी
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने भारत सरकार से राहत कार्यों के लिए दो एमआई हेलिकॉप्टर और एक चिनूक हेलिकॉप्टर की मांग की है।
