लालकुआं रेलवे ट्रैक पर भर आया पानी,आज से ट्रेन का संचालन रहेगा बंद ये ट्रेन चलेगी रुद्रपुर तक

भारी बारिश के चलते हल्द्वानी- लालकुआं रेलवे स्टेशन में लबालब पानी भर आया है। इस बार यहां बारिश ने तबाही मचा दी। रेलवे ट्रेक पर पानी भरने के साथ ही पूरे इलाके जलमग्न में तब्दील हो चुके हैं।
इससे रेलवे स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेन रोकी गयी हैं। काठगोदाम तक आने वाली सभी ट्रेनों को रुद्रपुर में रोका गया है। नई दिल्ली से काठगोदाम तक आने वाली 12040 UP शताब्दी एक्स० एवं हावड़ा से काठगोदाम तक आने वाली बाघ एक्सप्रेस 13019UP रुद्रपुर सिटी तक आएगी।
काटगोदाम से दिल्ली जाने 15036 /आने वाली 15035 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आज दिनांक 8.7.24 को निरस्त रहेगी।

Ad
webtik-promo

Related Articles