उत्तराखंड में मौसम फिर से लेगा करवट तेज़ आंधी और बारिश के आसार

देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों बारिश के कारण ठंडक महसूस हो रही है। वहीं, मैदानी जिलों में तेज धूप के कारण उमस बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में आंधी तूफ़ान के साथ बारिश की संभावना है। आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कुमाऊं मंडल के ज्यादातर क्षेत्रों और गढ़वाल मंडल के कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। जिसके कारण तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के कारण गर्मी से काफी राहत मिल रही है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में तेज गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। देहरादून में देर रात अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ, जिससे तेज हवाएँ चलने लगीं, कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। इन दिनों उत्तराखंड के कुछ जिलों में डेंगू भी पनपने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बारिश और गरज के साथ आंधी तूफान होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि 18 अप्रैल यानी आज से 20 अप्रैल तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते इसका असर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी और देहरादून में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं, साथ ही इन जिलों में आकाशीय बिजली को लेकर भी येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। आज उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश की संभावना है। आगामी 19 अप्रैल के लिए प्रदेश में झोंकेदार हवाओं के साथ तेज बारिश होने को लेकर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज दून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का पूर्वानुमान है। देहरादून में आज देर रात गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।

webtik-promo

Related Articles