उत्तराखंड पंचायत चुनाव आयुक्त ने दिए निर्देश

उत्तराखंड के राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के संचालन के लिए सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस बैठक में उन्होंने चुनाव की निष्पक्षता और शांति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में प्रयुक्त होने वाली निर्वाचक नामावलियां त्रुटिहीन, शुद्ध और परिपूर्ण होनी चाहिए। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि किसी भी चुनाव की सफलता का आधार उसकी मतदाता सूची होती है, और यह सुनिश्चित किया जाए कि इसमें कोई गलती न हो।
