राज्य में मौसम लेगा करवट बर्फबारी और ओलावृष्टि के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अनुमान जताते हुए कहा कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ 19 जनवरी को देर रात से सक्रिय होना शुरू हो जाएगा। 20 फरवरी को 2800 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है। साथ ही बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, चोपता आदि स्थानों में काफी बर्फबारी होने के आसार जताए गए हैं। गढ़वाल में सभी जिलों के साथ ही कुमाऊं मंडल में नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश होने के आसार हैं। यही नहीं बारिश के साथ ही इन जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। गर्जन के साथ ही बारिश होने के आसार हैं और बिजली भी चमक सकती है। कुमाऊं मंडल में नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में 20 फरवरी को येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने सलाह दी है कि गर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर रहें। इसके अलावा 21 फरवरी को कुछ स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। जिस दौरान बारिश, बर्फबारी देखने को मिल सकती है। अगर ऐसा होता है राज्य में उछल रहे पारे में गिरावट आएगी और एक बार फिर से राज्य के कई स्थानों पर कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है।

