डॉक्टर्स डे पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने डॉक्टरों के लिए दिया बड़ा तोहफा


चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित ‘डॉक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड-2025’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में मजबूत और सशक्त स्वास्थ्य तंत्र विकसित करने के लिए गंभीर प्रयासरत है।डॉ. रावत ने बताया कि सरकार ने राजकीय चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ चिकित्सकों, चिकित्साधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल और तकनीकी कर्मचारियों की नियुक्ति बड़े पैमाने पर की है। साथ ही, आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया गया है।

उन्होंने कहा कि नई स्थानांतरण नीति मेडिकल फैकल्टी पर केंद्रित होगी और इसमें स्पष्ट नियमावली होगी ताकि कार्मिकों को स्थानांतरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की असमंजसता न हो। इसके अतिरिक्त, विभाग में लंबे समय से रिक्त पदों को भरा जाएगा और आईपीएचएस मानकों के अनुरूप नए पद सृजित किए जाएंगे। सभी कार्मिकों को 100% पदोन्नति का लाभ भी मिलेगा।इस नीति के अंतर्गत मेडिकल फैकल्टी के स्थानांतरण को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को सभी पहलुओं का गहन अध्ययन कर नई नीति तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

webtik-promo

Related Articles