खुलने लगा पिटारा, बढ़ने लगीं उम्मीदवारों की धड़कनें

हल्द्वानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू, पहले दौर में गौलापार और चोरगलिया के मतों की गिनती
हल्द्वानी, 31 जुलाई 2025 बहुप्रतीक्षित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज में बनाए गए मुख्य मतगणना केंद्र में विधिवत रूप से शुरू हो गई। जैसे ही स्ट्रॉन्ग रूम की मुहरें टूटीं और मतपेटियों का पिटारा खुला, वैसे ही प्रत्याशियों की धड़कनों ने रफ्तार पकड़ ली। गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र से गणना की शुरुआत हुई, जहां पहले दौर में ही मुकाबला कांटे का दिखाई दे रहा है।
मतगणना स्थल पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सभी एजेंटों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया और मतपत्रों को सावधानीपूर्वक टेबलों पर रखा गया। पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए हर टेबल पर चार गणनाकर्मी और एक सुपरवाइज़र की तैनाती की गई है। कुल 28 टेबलों पर 8 राउंड में मतगणना संपन्न की जाएगी।
मतगणना स्थल पर अलर्ट मोड में पुलिस
एडीएम विवेक राय ने बताया कि जिले के सभी आठ विकासखंडों में मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। सुरक्षा के लिहाज़ से पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है। मोबाइल फोन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है ताकि कोई भी गड़बड़ी या गोपनीयता भंग न हो।
लोगों में उत्सुकता, प्रत्याशियों में बेचैनी
मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। हर बीतते मिनट के साथ नतीजों को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है। समर्थकों की निगाहें टेलीफ़ोन कॉल्स और संकेतों पर टिकी हैं, वहीं प्रत्याशियों के चेहरों पर तनाव और उम्मीद का मिश्रण साफ दिखाई दे रहा है।
शुरुआती नतीजों की तैयारी
प्रारंभिक रुझानों के अनुसार ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के नतीजे सबसे पहले सामने आ सकते हैं, जबकि जिला पंचायत सदस्य पद के परिणामों के लिए अभी कुछ और राउंड का इंतजार करना होगा।
जनता की नजरें फैसले पर टिकीं
पूरे जनपद की निगाहें अब मतगणना केंद्रों की ओर हैं। गांव की सरकार बनाने की इस दौड़ में किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा, इसका फैसला कुछ घंटों में सामने आ जाएगा।
