तेज रफ्तार कार का कहर, तीन मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर

पर्वतीय न्यूज लाइन ब्यूरो
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत फांसी गधेरा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से कार के नीचे दबे तीनों घायलों को बाहर निकालकर तत्काल बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरी नगर निवासी बिहारी लाल, पप्पू और राजेश लाल गुरुवार सुबह पेंटिंग का कार्य करने के लिए राजभवन मार्ग स्थित आर्मी गेस्ट हाउस जा रहे थे। इसी दौरान चढ़ाई पर तेज गति से आ रही कार ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद भी चालक ने वाहन नहीं रोका और घायलों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।
हादसे के बाद चालक और उसका साथी वाहन को सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में ले लिया गया।
सीओ रविकांत सेमवाल ने बताया कि हादसे में घायल बिहारी लाल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में वाहन चालक के पुलिसकर्मी होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस आरोपी चालक और उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।
अगर चाहें तो मैं इसे अख़बार लेआउट के अनुसार एडिट, हेडलाइन बदलकर, या वेब न्यूज़ स्टाइल में भी तैयार कर सकता हूँ।




