धारकोट एवम सेरामांडे गांव में शिक्षा के लिए संवेदनशील पहल: ग्राम विकास समिति करेगी निःशुल्क स्टेशनरी का वितरण

धारकोट (पौड़ी गढ़वाल) शिक्षा को बढ़ावा देने और ग्रामीण छात्रों को आत्मविश्वास के साथ अध्ययन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सेरामांडे ग्राम विकास समिति (पंजीकृत) ने एक सराहनीय निर्णय लिया है। समिति ने प्राथमिक विद्यालय, ग्राम धारकोट के सभी छात्रों को निःशुल्क स्टेशनरी वितरित करने का ऐलान किया है।
समिति के अध्यक्ष महेश चंद काला ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर इस पहल की जानकारी दी और सहयोग का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इस नेक कार्य को प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के लिए समिति की ओर से गणेश चंद्र काला और नरेश फन्याल को अधिकृत किया गया है, जो विद्यालय प्रशासन के सहयोग से स्टेशनरी का वितरण सुनिश्चित करेंगे। समिति ने सेरामांडे एवं धारकोट के स्कूलों के बच्चों का भविष्य सुधारने की एक छोटी सी पहल शुरू करी।
इस पहल के अंतर्गत विद्यार्थियों को कॉपियाँ, पेंसिल, पेन व अन्य शैक्षिक सामग्री प्रदान की जाएगी, ताकि कोई भी छात्र संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। श्री काला ने स्पष्ट किया कि समिति का उद्देश्य क्षेत्र के प्रत्येक बच्चे को समान शैक्षिक अवसर प्रदान करना है।
उन्होंने विश्वास जताया कि विद्यालय परिवार के सहयोग से यह प्रयास बच्चों के भविष्य को संवारने में सहायक सिद्ध होगा। इस पहल की स्थानीय समुदाय, अभिभावकों और शिक्षकों ने खुलकर सराहना की है। लोगों ने आशा जताई है कि इस प्रकार के सामाजिक सहयोग भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे, जिससे शिक्षा को मजबूत सामाजिक आधार मिल सके।
