रामडी-आनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत सीट से बेला तोलिया का शक्ति प्रदर्शन, हजारों कार्यकर्ताओं के साथ निकाला विशाल जुलूस

हल्द्वानी भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती बेला तोलिया ने शनिवार को कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रामडी-आनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत सीट से अपना दमखम दिखाते हुए कठघरिया से एक विशाल जुलूस निकाला। इस शक्ति प्रदर्शन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय जनता शामिल हुई, जिससे क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल और प्रबल होता दिखा।

जुलूस पनियाली से शुरू होकर विभिन्न गाँवों से गुजरता हुआ रामडी-आनसिंह पहुंचा। इस दौरान समर्थकों ने कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह के साथ जोरदार नारेबाजी की। बेला तोलिया ने जगह-जगह रुककर लोगों से संवाद करते हुए क्षेत्र के विकास, बुनियादी सुविधाओं और ग्रामीण समृद्धि पर अपना विजन साझा किया।

जुलूस में मौजूद सांसद अजय भट्ट ने कहा कि “आज के इस जनसैलाब ने चुनाव परिणाम पहले ही घोषित कर दिया है। बेला तोलिया की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्थानीय महिलाएं भी प्रचार में पूरे मनोयोग से जुड़ी हुई हैं।”

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, प्रवक्ता विकास भगत, जिला महामंत्री नवीन भट्ट सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी ने बेला तोलिया को एक ईमानदार, जनप्रिय और विकासशील नेता बताते हुए उनकी जीत को पूरे जिले के विकास से जोड़ा।

जुलूस ने यह साफ संकेत दे दिया है कि रामडी-आनसिंह (पनियाली) में भाजपा का प्रभाव मजबूत है और बेला तोलिया की जीत की ओर माहौल तेजी से अग्रसर है।

Ad Ad Ad
webtik-promo

Related Articles