रामनगर में दर्दनाक हादसा, बस की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत


रामनगर। सोमवार सुबह नैनीताल जनपद के रामनगर-रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर धनगढ़ी नाले के पास एक बड़ा हादसा हो गया। गर्जिया से आगे एक प्राइवेट बस के ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे खड़े दो बाइक सवारों को पीछे से जोरदार टक्कर लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों नाले को पार करने के लिए रुके थे, तभी तेज रफ्तार बस ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में बस के कुछ यात्री भी मामूली रूप से घायल हुए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों की पहचान की जा रही है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है

webtik-promo

Related Articles