मतगणना के लिए अलर्ट मोड में नैनीताल पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

नैनीताल त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब नैनीताल जनपद में मतगणना को निष्पक्ष और व्यवधान रहित सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस बल को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है।
गुरुवार को पुलिस द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम से मतपेटियों को गणना कर्मियों को सौंपा जाएगा। एसपी सिटी प्रकाश चंद सहित सभी राजपत्रित अधिकारी स्ट्रॉन्ग रूमों की सतत निगरानी कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
मतगणना स्थलों पर बम निरोधक दस्ता नियमित रूप से एंटी-सबोटाज चेकिंग कर रहा है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि संपूर्ण प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवधानमुक्त रहे। इसके साथ ही जनता से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत 112 या निकटतम पुलिस थाना/चौकी को दें।
नैनीताल पुलिस लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने और जनता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।



