मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक लोग पहुंचे अस्पताल मुख्यमंत्री ने पूछा हाल चाल


देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मिलावटी कुट्टू का आटा खाने वाले लोग जो फूड प्वाइजन के चलते अस्पताल में भर्ती हुए लोगों से मुलाकात की तथा अस्पताल प्रशासन को चिकित्सा सुविधा और बेहतर करने के निर्देश दिए श्री धार्मिक सोमवार को सुबह कोरोनेशन अस्पताल, देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने कुट्टू का आटा खाने से बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना।
उधर देहरादून पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छापामार अभियान चला रखा
है।नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ग्राहकों द्वारा कुट्टू के आटे का क्रय व सेवन किया जाता है,विगत दिवस कुट्टू के आटे के सेवन करने से कुछ लोगों का बीमार होना संज्ञान में आया है करीब 90 व्यक्तियों द्वारा कुट्टू के आटे का सेवन करने के कारण बीमार होने पर उनका उपचार कोरोनेशन व दून चिकित्सालय में चल रहा
पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों,गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जप्त किया गया, व लगातार कार्रवाई जारी है है।

Ad
webtik-promo

Related Articles