विधायक कैड़ा ने किया ओखलकांडा ब्लॉक का दौरा, कहा—जल्द होगा करायला–जमराड़ी मोटर मार्ग का सुधार

ओखलकांडा भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने सोमवार को ओखलकांडा ब्लॉक के खनश्यू, ओखलकांडा, इजर, खजुरी, करायला और रैकूना सहित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन कर तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
विधायक कैड़ा ने बताया कि करायला से टकूरा वन चौकी तक का मोटर मार्ग अत्यधिक खराब स्थिति में है, जिस पर फिलहाल निजी संसाधनों से सोलिंग का कार्य कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि करायला से जमराड़ी तक मोटर मार्ग के डामरीकरण की प्रक्रिया जारी है, और जैसे ही शासन से स्वीकृति मिलती है, डामरीकरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
कैड़ा ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को जन–जन तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि “गाँव के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे, इसी दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।”




