महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने पहला स्मार्ट मीटर अपने घर पर लगवाया

हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने आज अपने आवास पर निःशुल्क स्मार्ट मीटर लगवाकर अपने पुराने बिजली के मीटर को अपग्रेड किया । कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा स्मार्ट मीटरों के विरोध को गजराज बिष्ट ने कहा चोरी , बेईमानी और भ्रष्टाचार जिनकी फितरत हो उनको सुशासन में असहज होना स्वाभाविक है ।
हल्द्वानी नगर का प्रथम नागरिक होने के नाते सर्वप्रथम स्मार्ट मीटर लगाने की जिम्मेदारी उनकी होती है यह कहते हुए गजराज बिष्ट ने कहा स्मार्ट मापक के स्थापन के साथ प्रत्येक उपभोक्ता को मोबाइल एप्प उपलब्ध कराया जायेगा जिसके माध्यम से उपभोक्ता हर घंटे अपनी विद्युत् खपत को देख पाएगा।
गजराज बिष्ट ने अपने घर पर स्मार्ट मीटर लगने के बाद जानकारी देते हुए बताया मीटर की रीडिंग स्वयं संचार के माध्यम से बिलिंग सिस्टम में दर्ज हो जाएगी और उपभोक्ता तुरंत ऑनलाइन बिल प्राप्त कर सकेगा।
पूर्व में मापक पाठकों द्वारा मैन्युअल रीडिंग लेते समय रीडिंग लेने पर अधिक धनराशि के गलत विद्युत बिलों के निर्माण से उपभोक्ताओं को होने वाली समस्या समाप्त हो जायेगी।
यदि स्मार्ट विद्युत मापक में किसी भी प्रकार की त्रुटि उत्पन्न होती है तो संबंधित कार्यदायी संस्था एवं उपकेंद्र को इसकी सूचना तुरंत मिल जायेगी एवं तत्काल विद्युत मापक को बदला जा सकेगा।
खराब मापक बदलवाने एवं गलत विद्युत बीजक को सुधारने हेतु उपभोक्ता को विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
उपभोक्ता द्वारा घर से बाहर जाने पर भी उसके द्वारा घर पर होने वाली विद्युत खपत को मोबाइल एप के माध्यम से देखा जा सकता है। उपभोक्ता विद्युत खपत को देख कर आवश्यकता अनुसार अपनी विद्युत खपत पर नियंत्रण कर सकता है। उपभोक्ता को क्षेत्र मे होने वाली विद्युत कटौती की सूचना भी पूर्व मे एप के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी ।
