अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, केएमओयू बस खाई में गिरी 7 यात्रियों की मौत, 11 से अधिक गंभीर घायल
अल्मोड़ा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी केएमओयू (कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन) की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 11 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
यह हादसा भिकियासैंण–रामनगर मार्ग पर शीलापानी (विनायक क्षेत्र) के पास सुबह करीब 8 बजे हुआ। बस द्वाराहाट–भिकियासैंण–बासोट होते हुए रामनगर जा रही थी। सैलापानी बैंड के पास अचानक बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस खाई में गिर गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों और हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
हादसे का शिकार हुई बस का रजिस्ट्रेशन नंबर UK 07PA 4025 बताया जा रहा है। राहत की बात यह है कि बस चालक और परिचालक सुरक्षित हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि मृतकों की पहचान की जा रही है। मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।




