हल्द्वानी के इंदिरा नगर छोटी लाइन में बने सामुदायिक भवन को अवैध कब्जे से मुक्त करा कर अपने कब्जे में लिया

हल्द्वानी नगर निगम की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदिरा नगर छोटी लाइन स्थित सामुदायिक भवन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया। यह कार्रवाई नगर निगम द्वारा अवैध कब्जों के खिलाफ चलाए गए सख्त अभियान का हिस्सा है। इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने कार्यवाही की निगरानी की।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा यह कार्रवाई नगर निगम द्वारा शहर के हर क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ चलाए गए अभियान का हिस्सा है। हम नागरिकों को यह संदेश देना चाहते हैं कि किसी भी सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
