Kedarnath yatra : बारिश रुकने के बाद सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए रवाना किए पैदल यात्री
बारिश रुकने के बाद सुबह 10 बजे सोनप्रयाग से पैदल यात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया गया. बता दें मानसून के बाद दूसरे चरण की चार धाम यात्रा के लिए पिछले 17 दिन में ढाई लाख से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है.
प्रशासन की ओर से जारी किये आंकड़ों के अनुसार एक दिन में करीब 20 हजार श्रद्धालु चार धाम के लिए पंजीकरण करा चुके हैं. मानसून के दौरान थमी चारधाम यात्रा अब रफ्तार पकड़ने लगी है. बता दें एक सितंबर से 17 सितंबर तक दो लाख 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. आने वाले दिनों में ये संख्या और बढ़ेगी.
हेलीकॉप्टर से यात्रा शुरू
वहीं मौसम साफ़ होते ही केदारघाटी में हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम की यात्रा भी शुरू हो गई है. बीते दो दिन में 2412 यात्रियों ने हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए. जानकारी के अनुसार इस दौरान नौ हेलिकॉप्टर की कुल 439 शटल हुई.