13 मई को होगी लैंड फ्रॉड की बैठक! IAS दीपक रावत


हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में तत्काल समाधान के निर्देश दिए। जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।काठगोदाम क्षेत्र के लोगों ने कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि शीशमहल के पास एक बिल्डर द्वारा बनाए जा रहे फ्लैट के पास सिंचाई विभाग और स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कमिश्नर ने प्राधिकरण को जांच के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अगले शनिवार को इस प्रकरण से जुड़ी सभी पक्षों को तलब किया जाएगा और यदि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पाया गया तो नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।जनता दरबार के दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि मंडल स्तर पर हो रहे लैंड फ्रॉड के मामलों को लेकर 13 मई को कुमाऊं आईजी के साथ बैठक प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों से लैंड फ्रॉड से
संबंधित रिपोर्टें प्राप्त हो चुकी हैं।बैठक के दौरान इन मामलों की समीक्षा की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। कमिश्नर रावत ने साफ कहा कि सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण या भूमि घोटालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

webtik-promo

Related Articles