शहर के स्कूलों में कल अवकाश
![](https://parvatiyanewsline.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-21-17-06-45-99_7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44-780x419.jpg)
हल्द्वानी । नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बच्चों के विद्यालय आने में दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं, क्योंकि विद्यालयों की बसों को चुनाव कार्यों के लिए अधिग्रहित किया गया है। इसे देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ने 21 जनवरी को जारी आदेश में हल्द्वानी के समस्त मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी की अनुमति के आधार पर यह निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
![webtik-promo](https://parvatiyanewsline.com/wp-content/uploads/2024/04/webtik-promo1.png)