धामी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, की कई अहम घोषणाएं

देहरादून कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त जवानों के परिवारजनों को सम्मानित कर राष्ट्र के प्रति उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कई महत्त्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। उन्होंने बताया कि चमोली जिले के कालेश्वर में ई.सी.एच.एस. (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme) एवं सैनिक विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा। साथ ही नैनीताल में भी सैनिक विश्राम गृह की स्थापना की जाएगी।

पूर्व सैनिकों को सम्मान और रोजगार के अवसर देने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उपनल के माध्यम से पूर्व सैनिकों को विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें 50 प्रतिशत सिविलियन भी शामिल होंगे। वर्तमान में उपनल के माध्यम से राज्य के 22,500 युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है, और उनकी विनियमितीकरण प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि परमवीर चक्र विजेताओं की अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो शहीदों के परिजनों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और सम्मान का प्रतीक है।

कारगिल विजय दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल शहीदों के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करने वाला था, बल्कि सरकार की ओर से सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

Ad Ad Ad
webtik-promo

Related Articles