उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राहुल शाह ने कलसिया नाले का निरीक्षण कर मानसून की तैयारियों का जायजा लिया।

हल्द्वानी निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सिंचाई विभाग द्वारा नाला के चैनलाइजेशन का कार्य शुरू किया गया है, जिसमें अब तक 25 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।एसडीएम ने तहसीलदार को नाला क्षेत्र में अतिक्रमणों को चिन्हित करने एवं हटाने के निर्देश तुरंत प्रभाव से शुरू करने के दिए।उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि शेष कार्यों को अगले 15 दिनों के भीतर पूरा किया जाए, ताकि मानसून के दौरान जल निकासी व्यवस्था सुचारू रूप से काम कर सके।प्रशासन द्वारा बाढ़ की संभावना को रोकने और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। कार्य प्रगति के अनुसार आगे की जानकारी साझा की जाएगी।

webtik-promo

Related Articles