सीएम धामी की पाकिस्तान को सख्त चेतावनी,भाजपा की तिरंगा शौर्य यात्रा

देहरादून बुधवार को राजधानी देहरादून में भाजपा ने भव्य तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
सीएम धामी ने कहा, “अब पाकिस्तान को समझ आ गया है कि भारत की ओर उठी हर नज़र उसके विनाश का कारण बन सकती है। उत्तराखंड के हर घर से कोई न कोई सेना में है, और आज पूरा प्रदेश देहरादून की सड़कों पर उतरकर देशभक्ति का परिचय दे रहा है। अब बात सिर्फ जवाब देने की नहीं, आतंकवाद और पीओके पर निर्णायक रुख अपनाने की होगी।”तिरंगे के साथ देशभक्ति के नारों से गूंजती इस यात्रा में सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों का भी उत्साहपूर्वक सहभाग रहा। यात्रा का आयोजन ’राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक’ अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसके तहत राज्य के सभी प्रमुख जिलों, विधानसभा क्षेत्रों, शहरों, कस्बों और गांवों तक शौर्य यात्रा निकाली जा रही है।सीएम धामी ने आगे कहा, “अब पाकिस्तान को समझ आ गया है कि भारत की ओर उठी हर नज़र उसके विनाश का कारण बन सकती है। उत्तराखंड के हर घर से कोई न कोई सेना में है, और आज पूरा प्रदेश देहरादून की सड़कों पर उतरकर देशभक्ति का परिचय दे रहा है। अब बात सिर्फ जवाब देने की नहीं, आतंकवाद और पीओके पर निर्णायक रुख अपनाने की होगी।”
