बिल्डर्स एसोसिएशन हल्द्वानी की कार्यकारिणी गठित, प्रकाश रौतेला बने अध्यक्ष

हल्द्वानी, बिल्डर्स एसोसिएशन हल्द्वानी (BAH) की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल अमरदीप, रामपुर रोड में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के पंजीकरण की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया तथा सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

नई कार्यकारिणी इस प्रकार घोषित की गई –

अध्यक्ष: श्री प्रकाश रौतेला

उपाध्यक्ष: श्री विजय गुप्ता

महासचिव: श्री संतोष भट्ट

संयुक्त सचिव: श्री राजेन्द्र सिंह ढेला

कोषाध्यक्ष: श्री विजय कुमार पंत

सलाहकार: श्रीमती बीना पाठक, श्री गोपाल बिष्ट
Executive Member: श्री कस्तूब चंदोला
मीडिया प्रभारी: श्री जतिन चावला, श्री मनोज पांडे
Event Management: श्री हेमंत पांडे, श्री भारतेन्दु पांडे
संरक्षक: श्री प्रताप सिंह चौहान, श्री एल.के. गोयल
कार्यकारिणी सदस्य (सदैव): श्री विनय पाठक, श्री पीयूष साहनी, श्री संजय बम, श्री लोकेश मेहरा, कुमारी हर्षिता गुप्ता, श्री संदीप गांधी, श्री रजत राजपाल, श्री महेश आहूजा

बैठक में सभी सदस्यों ने संगठन की मजबूती, आपसी सहयोग और हल्द्वानी में निर्माण उद्योग के सुनियोजित विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

webtik-promo

Related Articles