टिहरी में हीरो शोरूम के पास बेखौफ बदमाश ने की फायरिंग; सीसीटीवी में कैद

टिहरी: प्रदेश के टिहरी में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाश द्वारा की गई फायरिंग की खबर सामने आई है। इसमें एक युवक ने दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

दरअसल, यह घटना ढुंगीधार चौकी क्षेत्र के हीरो शोरूम के पास की है। जहां बीते शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे एक बदमाश ने युवक पर फायरिंग कर दी। वहीं युवक भाग कर दुकान के अंदर चला गया और बाल बाल अपनी जान बचाई। बताया गया कि आरोपी ने जिस युवक पर फायरिंग करने का प्रयास किया। वो हीरो के शोरूम में सेल्समैन का काम करता है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वहीं इस मामले में पुलिस कार्रवाई में बताया जा रहा है कि पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। इसमें आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसके अतिरिक्त जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा करेंगी

webtik-promo

Related Articles