भाजयुमो नेता मनोज बचखेती ने नवनियुक्त डीएम आकांक्षा कोंडे से की मुलाकात

बागेश्वर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा नेता मनोज बचखेती ने नवनियुक्त जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने जिले के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
मनोज बचखेती ने जिला अस्पताल बागेश्वर की व्यवस्थाओं एवं 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़ी समस्याओं पर भी बातचीत की। इसके अलावा आपदा के दौरान हुए नुकसान तथा राहत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग भी की।
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों से संबंधित सभी कार्यों का आकलन पूरा कर लिया गया है, और शीघ्र ही आवश्यक धनराशि कार्यों के अनुसार जारी की जाएगी।
भाजयुमो नेता मनोज बचखेती ने जिलाधिकारी को आश्वासन देने के लिए धन्यवाद देते हुए उनके कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।



