रामड़ी आनसिंह जिला पंचायत सीट पर बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, बंपर मतों से होगी बेला की जीत – बंशीधर भगत

हल्द्वानी रामड़ी आनसिंह जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी बेला तोलिया ने मंगलवार को पनियाली, बजूनिया हल्दू और कुरियागांव क्षेत्रों में विशाल जनसभाओं का आयोजन कर अपने गढ़ में जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया।
इन जनसभाओं में दो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष — कमलेश शर्मा और सुमित्रा प्रसाद — ने भी जनता से बेला तोलिया के समर्थन में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बेला तोलिया एक कर्मठ, जनसमर्पित और दूरदर्शी नेता हैं, जो जनता की आकांक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतरेंगी।
मुख्य वक्ता के रूप में जनसभा को संबोधित करते हुए कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा,
“यह मेरा सौभाग्य है कि बीते तीन कार्यकालों से नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष मेरे ही विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी रामडी आनसिंह की जागरूक जनता हमारे प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से जिताकर एक बार फिर कालाढूंगी का मान बढ़ाएगी।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, महिला समूह, युवा कार्यकर्ता और भाजपा समर्थक मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसभा को जनसैलाब में बदलते हुए चुनावी जीत का माहौल पहले ही बना दिया।



