हमले के आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी नहीं होने पर हरिद्वार लेखपाल संघ नाराज, कार्य बहिष्कार का ऐलान

हरिद्वार: लक्सर में अवैध खनन की जांच करने गए लेखपाल पर हमला करने के आरोपी ग्राम प्रधान की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेखपाल संघ ने विरोध में पूरे जनपद में कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी दी है. रजिस्ट्रार कानूनगो संघ द्वारा भी लेखपाल संघ को समर्थन दिया गया है.
लेखपाल का आरोप है कि एसडीएम के आदेश पर जब वो अवैध खनन के मामले में ग्राम प्रधान से पूछताछ करने गए तो उनके मारपीट करते हुए सरकारी दस्तावेज फाड़ डाले थे. मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है

