सहपाठी पर धर्म परिवर्तन करना का दबाव

देहरादून। केरला स्टोरी फिल्म जैसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है। यहां विशेष समुदाय की युवती ने अपनी सहपाठी पर धर्म परिवर्तन करना का दबाव बनाया है। इतना ही नहीं आरोपी युवती, पीड़िता की अपने धर्म में शादी भी करना चाहती थी, लेकिन जब पीड़िता ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो आरोपी युवती ने पीड़िता की प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी दी।. हालांकि अब पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवती के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता देहरादून की रहने वाली है, जो राजपुर थाना क्षेत्र में स्थित निजी कॉलेज में पढ़ाई करती है. उसी कॉलेज में पीड़िता की साथ एक युवती भी पढ़ती है. पढ़ाई के दौरान दोनों अच्छी दोस्त बन गई. आरोप है कि आरोपी युवती ने भरोसे में लेकर पीड़िता की पहले प्राइवेट फोटो ली. हालांकि पीड़िता का कहना है कि उसे नहीं पता कि आरोपी युवती ने उसकी प्राइवेट फोटो कब खीची।

आरोप है कि आरोपी युवती, पीड़िता को बार-बार अपने धर्म की विशेषता के बारे में बताती और उससे कहती की उसका ही धर्म सर्वश्रेष्ठ है और तुम अपना धर्म छोड़कर उसका धर्म अपना लो, वो उसकी शादी भी अपने धर्म के युवक से करा देगी. तुम्हें शादी के बाद कोई परेशानी नहीं होगी।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवती इस तरह लंबे से उस पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बना रही है. आखिर में परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी युवती से बात करनी बंद करी और उसे अपना धर्म छोड़ने के लिए साफ इंकार कर दिया. इसके बाद आरोपी युवती ने पीड़िता को कहा कि उसके पास पीड़िता के प्राइवेट फोटो है, जिन्हें वो वायरल कर देगी. इतना ही नहीं आरोपी युवती ने कहा कि उसके संबंध गुडगांव के गैंगस्टर है, जो इस वक्त जेल में बंद है, जिससे वो उसकी हत्या भी करवा सकती है।इतना ही नहीं पीड़िता का आरोप है कि युवती उसे नए-नए लड़कों से दोस्ती करने और उनसे रुपए लेकर उसे देने को भी कहती है. साथ ही आरोपी युवती ने पीड़िता से कहा कि यदि वो उसके धर्म के लड़कों से शादी कर लेगी तो वो उसकी प्राइवेट फोटो डिलीट कर देगी।

webtik-promo

Related Articles