पर्यटकों की कार गिरी खाई में, मची चीख पुकार

नैनीताल । घूमकर वापस हलद्वानी की तरफ जा रही पर्यटकों की कार यूपी 42 एयू 4444 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान वहां चीख पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी को जा रही पर्यटकों की कार दो गांव के समीप अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर खाई में गिर गयी। कार में सवार बच्चे,महिलाओं समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पर्यटक अयोध्या से नैनीताल घूमने आए थे। वही सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और स्थानीय लोगों की सहयात से पर्यटकों को खाई से निकालकर उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया। कार में कुल 12 लोग सवार थे। जिनमें पांच बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। घायलों की स्थिति गंभीर है। दुर्घटना होते ही चीख पुकार मच गई। वही सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस कर्मियों, चौकी इंचार्ज अवनीश मौर्या ने स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।

webtik-promo

Related Articles