नैनीताल जिला सहकारी बैंक का मामला- महाप्रबंधक से की रिपोर्ट तल 

हल्द्वानी। नैनीताल जिला सहकारी बैंक की महाप्रबंधक से रिपोर्ट तलब की के व्यवसायीकरण के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सिंह बर्गली की शिकायत पर बैंक के प्रशासक और सीडीओ अशोक पांडे ने महाप्रबंधक से रिपोर्ट तलब की है

शिकायतकर्ता का कहना है कि 1996 में कैंटीन का किराया ₹1000 था 1998 के प्रस्ताव के आधार पर किराए मात्र ₹500 कर दिया गया था यह संदिग्ध प्रक्रिया बैंक हित में नहीं है।

इसका पंजीकरण जीएसटी विभाग में है और वह भी फर्म के नाम से है शिकायतकर्ता का आरोप है कि पिछले 40 सालों से कैंटीन का संचालन नहीं बदल गया यदि कैंटीन का टेंडर खुली बोली के माध्यम से किया जाए तो एक लाख से अधिक किराया आने की संभावना है

भारतीय रिजर्व बैंक के मानकों के अनुसार बैंक कैंटीन का मुख्य द्वार बैंक परिषद के अंदर होना चाहिए वही शिकायतकर्ता का आरोप है कि मानकों के अनुसार बैंक की छुट्टी के दिन कैंटीन बंद होनी चाहिए लेकिन यह कैंटीन खुली रहती है मामले में बैंक के प्रशासक और सीडीओ अशोक पांडे का कहना है
[इस संबंध में बैंक के जीएम से जांच रिपोर्ट मांगी है यदि कैंटीन को गलत तरीके से दिया गया है तो उसे तत्काल हटाया जाए

webtik-promo

Related Articles