निजी वाहनों मे कैंची धाम नहीं जा पाएंगे भक्त, ये  रहेंगी  नई व्यवस्था

नैनीताल। अब निजी वाहनों में कैंची धाम नहीं जा पाएंगे भक्त। यह है की गई है नई व्यवस्था। पुलिस अधीक्षक यातायात हरबंस सिंह ने शुक्रवार को पुलिस बहुउ्ददेश्यीय भवन में यातायात व्यवस्था को लेकर गोष्ठी की। गोष्ठी में वीकेंड पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए सुगम यातायात व्यवस्था बनाने पर चर्चा हुई। गोष्ठी में तय किया कि श्रद्धालु और पर्यटक निजी दोपहिया और चारपहिया वाहन से भवाली या खैरना की तरफ से कैंची धाम की ओर नहीं जा सकेगा।

गोष्ठी में श्रद्धालुओं-पर्यटकों की सुविधा के लिए शटल सेवा चलाने पर सहमति बनी। इसमें रेलवे स्टेशन हल्द्वानी से कैंचीधाम तक (बस), नैनी बैंड प्रथम से कैंचीधाम तक (टैक्सी और बस), सैनिटोरियम से कैंचीधाम तक (टैक्सी व बस), नगर पालिका ग्राउंड भवाली से कैंचीधाम तक (टैक्सी), खैरना से कैंचीधाम तक (टैक्सी व बस) चलाने पर सहमति बनी। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

webtik-promo

Related Articles