किशोरी को छेड़ने के बाद हुआ बवाल,परिजन भी पीटे

हल्द्वानी। शहर में एक युवक के किशोरी को छेड़ने के बाद बवाल हो गया। गुस्साए लोगों ने मनचले की जमकर धुनाई लगाई। इतना ही नहीं बीच बचाव को आए परिजनों को भी पीटा। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मनचले को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया।
जानकारी के अनुसार गोलापार के खेड़ा स्थित अंसारी कालोनी में एक युवक द्वारा किशोरी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ के बाद लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। लोगों ने उसे जमकर पीट गया। युवक को पीटता देख परिजन उसे बचाने के लिए आए तो लोगों ने उनकी भी जमकर धुनाई लगा दी।
इस बीच मारपीट की सूचना पर खेड़ा पुलिस चौकी भी मौके पर पहुंच गई और युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहरं युवक के परिजनों को भी काफी गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

webtik-promo

Related Articles