उत्तराखंड शासन ने राजपाल लेघा को बनाया खनन विभाग का नया निदेशक 

बीते दिन शासन ने निदेशक के पद पर तैनात रहे एसएल पैट्रिक को गंभीर आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया था।इसके बाद शासन ने उपनिदेशक राजपाल लेघा को निदेशक खनन की जिम्मेदारी दी है।चार्ज संभालने के बाद राजपाल लेघा ने कहा कि खनन विभाग के राजस्व की बढ़ोतरी करने के साथ ही विभाग की छवि को बेहतर करने की ओर काम किया जाएगा। राज्य में किसी भी जगह पर अवैध खनन पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

webtik-promo

Related Articles