अल्मोड़ा अर्बन को० आपरेटिव बैंक लि० की 59वीं शाखा कमलुवागांजा का शुभारम्भ
अल्मोड़ा सहकारिता क्षेत्र में अग्रणी बैंक अल्मोड़ा अर्बन को० आपरेटिव बैंक लि0, की 59वीं शाखा कमलुवागांजा हल्द्वानी का शुभारम्भ हल्द्वानी के प्रतिष्ठित आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर भूपेन्द्र सिंह बिष्ट के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बैंक के डायरेक्टर एस० आर० आर्य . सी० एस० कांडपाल एवं विनय टंडन द्वारा बैंक की प्रगति की प्रशंसा करते हुये आशा व्यक्त की गई
कि बैंक की शाखा कमलुवागांजा हल्द्वानी क्षेत्र के विकास में नया आयाम स्थापित करेगी। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक बी० एस० मेहता द्वारा सभी जनता से बैंक की सेवाओं का लाभ उठाने का आहवान किया गया।
बैंक महाप्रबंधक बी० एस० मेहता द्वारा बैंक की प्रगति से अवगत करात हुये बताया कि रूपये 2. 56 लाख की पूँजी से 14.8.1991 से प्रारंभ हुआ बैंक, आज रूपये 5100.00 करोड़ से अधिक पहुंच चुका है, बैंक का नेट एन०पी०ए० शून्य है तथा बैंक की निजी पूँजी 600 करोड़ से अधिक हो चुकी है इसके लिये सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त किया गया, जिनके सहयोग से यह बैंक उत्तर भारत के अग्रणी नगर सहकारी बैंक के रूप में स्थापित हो चुका है। शाखा शुभारम्भ के प्रथम दिन 450 खातों मे रूपये 800.00 लाख (रूपये आठ करोड़) की धनराशि जमा हुई।
इस अवसर पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक सी० एस० पाठक, शाखा कमलुवागांजा के मुख्य प्रबंधक हरेन्द्र सिंह बिष्ट, उमेश चन्द्र जोशी, पवन जोशी, डी० एस० पवार, नवीन पाटनी, बिरेन्द्र शाही, नरेन्द्र सिंह मनराल, गोविन्द सिह भाकुनी, भैरव जोशी, रजनी पंत, तथा सोनिया धामी आदि उपस्थित रहे।