राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक में लगी भयंकर आग, फायर यूनिट ने समय रहते पाया काबू

रुड़की। मंगलौर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक ट्रक में भीषण आग लग गई, लेकिन फायर यूनिट रुड़की की तत्परता और कुशलता से बड़ा हादसा टल गया। घटना हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर के पास अब्दुल कलाम चौक की है, जहां ट्रक संख्या UK/14C/4664 के केबिन में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोक लिया और समय रहते काबू पा लिया। आग लगने का कारण ट्रक के केबिन में वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई से डीजल टैंक और ट्रक में रखा लाखों का सामान सुरक्षित बचा लिया गया। ट्रक ऋषिकेश से हरियाणा की ओर सामान लेकर जा रहा था। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना स्थल पर लीडिंग फायरमैन गयूर अली, चालक उदयवीर सिंह यादव, और फायरमैन शंकर कुमार की टीम ने आग पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी तत्परता और कड़ी मेहनत की बदौलत संभावित बड़े नुकसान को टाला जा सका।

webtik-promo

Related Articles