पहाड़ों में बदलेगा मौसम, मैदानी इलाकों में नहीं मिलेगी राहत, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आज मौसम का मिजाज बदलने वाला है. जबकि मैदानी जिलों में गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं.मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की माने तो आज से 11 अप्रैल तक पहाड़ी जिलों में मौसम बदला रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने आज चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों के लिए हल्की बारिश की संभावना जताई है. जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. आने वाले दिनों की बात करें तो पर्वतीय इलाकों में 11 अप्रैल तक मौसम बिगड़ने के आसार हैं.बता दें आज देहरादून का अधिकतम तापमान लगभग 35°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा. जबकि हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा. हरिद्वार का अधिकतम तापमान लगभग 35°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहने की उम्मीद है. इसके अलावा ऊधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान लगभग 39°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहने की संभावना है
