कल घर से निकलते हुए देखे डायवर्जन बरेली, नैनीताल रोड़, कालाढूंगी और रामपुर रोड़ से वाहन ऐसे चलेंगे


हल्द्वानी – डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान कल हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान किया गया ह, यह डायवर्जन प्लान दिनांक 14.04.2025 को शोभा यात्रा प्रारम्भ होने से समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। मंगलपड़ाव से प्रारंभ होकर सिंधी चौराहा से कलाढुंगी तिराहा से रोडवेज चौराहा से एसडीएम कोर्ट तिराहा से होते हुए त्रिलोक पेट्रोल पंप तिराहा से प्रेम टॉकीज से रेलवे क्रासिंग से राजपुरा होते हुए तिकोनिया चौराहा से डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए दोनहरिया से पंचक्की चौराहा होते हुए अंबेडकर पार्क दामूवादुंगा तक।
रामपुर रोड से आने वाली रोडवेज की बसें टीपीनगर तिराहा से आईटीआई तिराहा से सिंधी चौराहा होते हुए सीधे रोडवेज की ओर आ सकेंगी। जब रैली सिंधी चौराहा से रोडवेज के मध्य रहेगी तब रोडवेज की बसों को टीपीनगर तिराहा / आईटीआई तिराहा पर रोका जायेगा।
. बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसें जब शोभा यात्रा मंगल पड़ाव से रोडवेज के मध्य रहेगी तब होंडा शोरूम व मेडिकल कॉलेज के सामने रोकी जाएंगे। तत्पश्चात सीधे सिंधी चौराहा होते हुए रोडवेज को आएंगी।

कालाढूंगी रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें लालडॉट से मुखानी चौराहा से कालाढुंगी चौराहा होते हुए रोडवेज आ सकेंगी। जब रैली कालाढुंगी चौराहा से एसडीएम कोर्ट तिराहा के मध्य रहेगी तब रोडवेज बसें लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा, हाईडिल गेट तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए रोडवेज आ सकेंगी।

पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली रोडवेज / केमू की बसें नारीमन तिराहा होते हुए तिकोनिया से सीधे रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।

रोडवेज बसों का डायवर्जन –
रामपुर रोड से आने वाली रोडवेज की बसें टीपीनगर तिराहा से आईटीआई तिराहा से सिंधी चौराहा होते हुए सीधे रोडवेज की ओर आ सकेंगी। जब रैली सिंधी चौराहा से रोडवेज के मध्य रहेगी तब रोडवेज की बसों को टीपीनगर तिराहा / आईटीआई तिराहा पर रोका जायेगा।
बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसें जब शोभा यात्रा मंगल पड़ाव से रोडवेज के मध्य रहेगी तब होंडा शोरूम व मेडिकल कॉलेज के सामने रोकी जाएंगे। तत्पश्चात सीधे सिंधी चौराहा होते हुए रोडवेज को आएंगी।

कालाढूंगी रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें लालडॉट से मुखानी चौराहा से कालाढुंगी चौराहा होते हुए रोडवेज आ सकेंगी। जब रैली कालाढुंगी चौराहा से एसडीएम कोर्ट तिराहा के मध्य रहेगी तब रोडवेज बसें लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा, हाईडिल गेट तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए रोडवेज आ सकेंगी।

पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली रोडवेज / केमू की बसें नारीमन तिराहा होते हुए तिकोनिया से सीधे रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।
रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को रोडवेज पश्चिमी गेट से सिंधी चौराहा होते हुए बरेली / रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज / केमू की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से तिकोनिया होते हुए डिग्री कॉलेज तिराहा / हाईडिल गेट तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगी। जब शोभा यात्रा एसडीएम कोर्ट तिराहा से प्रेम टॉकीज के मध्य रहेगी तब रोडवेज पश्चिमी गेट से अपने गंतव्य को जाएंगी।

webtik-promo

Related Articles