उत्तराखंड मौसम फिर से लेगा करवट बरसेंगे मेघ,


उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ता नजर आ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने मंगलवार के लिए प्रदेश के पांच पहाड़ी जिलों में बारिश, बादल गरजने और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है। चेतावनी को देखते हुए लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने और बादल गरजने की चेतावनी दी गई है।
30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा से पहले भी मौसम का यह बदला रुख चिंता का विषय बना हुआ है। चारों धामों में तापमान अब भी माइनस में दर्ज किया जा रहा है। अन्य धामों में भी ठंड का असर बना हुआ है, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को खराब मौसम के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी है।

webtik-promo

Related Articles