आज हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प लोगों में भरा हैं आक्रोश


नैनीताल – शहर में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान की गिरफ्तारी के बावजूद लोगों में आक्रोश शांत नहीं हुआ है। आज मंगलवार को विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने शहर में जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। बता दें कि सुबह हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता सबसे पहले मां नैना देवी मंदिर में एकत्र हुए, जहां पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद हिंदू संगठनों ने शहर में जूलुस निकाला. वहीं पुलिस ने भी जब जूलुस को रोकने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की। मल्लीताल से जुलूस प्रारंभ होकर नगर पालिका कार्यालय तक पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने एक सभा की। हिंदूवादी संगठनों ने नैनीताल में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। हिंदूवादी संगठनों ने 65 साल के आरोपी मो उस्मान के घर को तोड़ने और उसे फांसी देने की मांगी।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा भी मौके पर मौजूद हैं। शहर में किसी तरह का माहौल खराब न हो, उसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स भी शहर में लगाई गई है। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि कई जगहों पर पुलिस बल तैनात है।गौरतलब है कि प्रदेश में भर में इस घटना का विरोध हो रहा है। सोमवार पांच मई को नैनीताल की सामाजिक और धार्मिक संस्था अंजुमन इस्लामिया ने भी आरोपी और उसके परिवार का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। अंजुमन इस्लामिया ने साफ किया है कि आरोपी के परिवार को मस्जिद तक में नहीं घुसने दिया जाएगा। लोगों का कहना है कि यदि एक को फांसी कि सजा मिलेगी तो आगे किसी की भी हिम्मत नहीं पड़ेगी, फांसी की सजा तो सरकार ने पहले ही लागू कर दी होती तो स्थिति पहले से और ख़राब नहीं होती।

webtik-promo

Related Articles