उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना, बढ़ेगी गर्मी

उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी तीन और चार अप्रैल को उत्तरकाशी और चमोली जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में हल्की बरसात और हिमपात की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, 3 अप्रैल को पिथौरागढ़ के उच्च हिमालय क्षेत्र में भी वर्षा और हिमपात होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने बताया कि 4 अप्रैल तक राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि अप्रैल महीने का पहला सप्ताह अपेक्षाकृत गर्म रहेगा। अगले दो दिनों में राज्य में तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी के नए रिकॉर्ड भी बन सकते हैं।
देहरादून में सोमवार को तेज धूप रही, जिससे तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया। मुक्तेश्वर में भी तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक था। देहरादून का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार के मुकाबले कुछ कम था, लेकिन सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था।

