अफवाह फैलाने वालों के मंसूबे नहीं होंगे कामयाबःविकास शर्मा

भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने मंगलवार को वार्ड नं. 31 एलायंस कालोनी में विधायक शिव अरोरा एवं पार्षद प्रत्याशी पूजा मुंजाल के साथ घर घर जनसंपर्क कर 23 जनवरी को भाजपा के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। इस दौरान विकास शर्मा का घर घर में लोगों ने स्वागत किया और उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।जनसंपर्क के दौरान विकास शर्मा ने कहा कि जनता रूद्रपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। रूद्रपुर की देवतुल्य जनता अच्छी तरह समझती है कि ट्रिपल इंजन की सरकार में ही सभी के हित सुरक्षित है। धामी सरकार सबका साथ सबका विकास को ध्येय मानकर काम करती है। सीएम धामी के मार्गदर्शन में रूद्रपुर महानगर का चहुमुखी विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में उन्हें भाजपा के पक्ष में भारी समर्थन देने को मिला है, जिससे भाजपा की जीत रिकार्ड मतो ंसे होने जा रही है।विकास शर्मा ने कहा कि रूद्रपुर की जनता इस बार इतिहास रचने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा में लम्बे समय से सिपाही के रूप में मैने जो काम किया है आज उसका प्रतिफल देखने को मिल रहा है। पार्टी ने उन्हें जनता की सेवा का अवसर देकर मेयर प्रत्याशी चुनाव है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मेयर बनने के बाद एक एक क्षण शहर के विकास के लिए लगाया जायेगा। एक सेवक के रूप मे हर वर्ग को साथ लेकर रुद्रपुर के विकास को सुनिश्चित किया जायेगा।विकास शर्मा ने कहा कि हमारे पास काम करने का विजन है। सोच है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जैसी नेतृत्व क्षमता है जिनके मार्गदर्शन मे हम नगर निगम मे चौकीदार के रूप मे रुद्रपुर की जनता के हितो को ध्यान मे रखते हुऐ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग अफवाहें फेलाकर इस चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन जनता इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। जो लोग जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी पृष्ठ भूमि क्या है यह जनता अच्छी तरह जानती है। जनता अफवाह फैलाने वालों की दाल नहीं गलने देगी।
