गर्मी की तपिश ने अभी से हालत करी ख़राब अब आएगा मौसम में बदलाव

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तापमान में प्रतिदिन एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो रही है, जो गर्मी के मौसम की शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अप्रैल के दूसरे सप्ताह से गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है। मार्च महीने में तेज धूप के साथ यह स्थिति आने वाले महीनों में बढ़ सकती है, जिससे गर्मी की चिंता भी बढ़ रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि 26 मार्च को उत्तराखंड राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। 27 और 28 मार्च को पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि 28 मार्च से प्रदेश के सभी जनपदों का मौसम फिर से शुष्क रहेगा।
प्रदेश में इन दिनों मैदान से लेकर पहाड़ तक ‌तपिश बढ़ रही है। वहीँ 27 और 28 मार्च को प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में मौसम में बदलाव के साथ हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

Ad
webtik-promo

Related Articles