बंद पेटीयों में प्रत्याशियों की किस्मत, कल खुलेगा ताला

हल्द्वानी : 23तारीख को हुए निकाय चुनाव में देखते हैं, जनता थामती हैं पंजा या खिलाएगी कमल का फूल। दोनों ही पार्टी में होंगी कांटे की टक्कर क्या जनता अपना विश्वास बी जे पी पर दिखाएगी या जोशी को मिलेगा भर पूर आशीर्वाद इस बात का कल होगा खुलासा। बस इंतज़ार की घरिया नज़दीक आ रही हैं। बहुत से लोग अपना अपना गणित लगा कर बैठे हैं, जनता में चलेगा गजराज का राज या थामेंगे जोशी का हाथ।
