अमृतपुर बायपास निर्माण की कवायद तेज़..

हल्द्वानी: काठगोदाम, रानीबाग और गुलाबघाटी क्षेत्र में जाम की समस्या को दूर करने के लिए काठगोदाम बायपास मार्ग का निर्माण कार्य तेज
जिलाधिकारी वंदना ने PWD, NH और NHAI की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की, शीघ्र निर्माण के निर्देश दिए
हल्द्वानी : जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में सड़क निर्माण से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में काठगोदाम, रानीबाग और गुलाबघाटी क्षेत्र में यातायात जाम की समस्यादूर करने के लिए प्रस्तावित काठगोदाम बायपास मार्ग के निर्माण कार्य को तेज करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने गोलापुल से अमृतपुर तक 3.5 किलोमीटर लंबाई के दो लेन वाले बायपास मार्ग के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूरा करने और आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही, उपजिलाधिकारी नैनीताल को इस कार्य में समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
