देहरादून, हर की पौड़ी पर बढ़ाई गई सुरक्षा पुलिस तैनात


हरिद्वार की धार्मिक आस्था की भूमि हर की पौड़ी पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच हरिद्वार पुलिस युद्धकाल जैसी सतर्कता के साथ तैनात है।एसपी सिटी पंकज गैरोला और सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर हर की पौड़ी समेत अन्य प्रमुख घाटों और संवेदनशील क्षेत्रों का सुरक्षा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी प्रवेश मार्गों, पार्किंग स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हर कोने पर सुरक्षा बलों की तैनाती है और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए तत्काल पहचान सत्यापन और पूछताछ की जा रही है, जिससे किसी भी संभावित खतरे से पहले ही निपटा जा सके।

webtik-promo

Related Articles